कोलंबो। ASIA CUP FINAL 2023 : भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद भारत की ओर से नई बॉल के साथ आए बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट झटक लिया। वहीं मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए हैं। साथ ही हार्दिक पांड्या की झोली में भी 2 विकेट आए है।
इस प्रकार से भारतीय गेंदबाजों की तूफान में पूरी श्रीलंका टीम 50 रनों पर सिमट गई। अब भारत को जीत के लिए 51 रन बनाने होंगे। अबतक श्रीलंका टीम ने अपने विरोधी टीम को ऑल आउट करने में कामयाब रही है। दूसरे इनिंग्स में भारत को हारने के लिए डिफेंडिंग स्कोर ना होने के चलते गेंदबाजों का भी होंसला कमजोर होगा।
India Squad
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर , प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा
Sri Lanka Squad
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, सहान अराचिगे, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, बिनुरा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने