Asian Games 2023 Controversy : स्वप्ना बर्मन ने लगाया गंभीर आरोप, बोली – ‘ट्रांसजेंडर के कारण नहीं मिला पदक’, जानें पूरा मामला

Spread the love

 

नई दिल्ली। Asian Games 2023 Controversy : चीन में जारी 19वें एशियन गेम्स 2023 में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एक भारतीय खिलाड़ी ने महिला हेप्टाथलान इवेंट में दूसरे खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरा विवाद पदक से चूकने के बाद से शुरू होता है। इस बयान को महिला खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी है। जिसके बाद स्पोर्ट्स कम्युनिटी में भूचाल आ गया है।

रविवार (1 अक्टूबर) को हुए महिला हेप्टाथलान फाइनल इवेंट में भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) चौथे नंबर पर रही। यानी वह एक पायदान पीछे रहते हुए पदक चूक गईं। यह पदक वह साथी भारतीय एथलीट नंदिनी अगसरा (Nandini Agasara) के कारण चूकी। नंदिनी हेप्टाथलान में तीसरे पायदान पर रही थी और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी।

जब नंदिनी अगसरा ने पदक जीता तब स्वप्ना बर्मन ने अपने अधिकारी X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट किया। जिसमें स्वप्ना ने नंदिनी को साफतौर पर ट्रांसजेंडर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपना मेडल वापस चाहिए।

स्वप्ना ने लिखा है, ‘चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में मुझे अपना ब्रान्ज मेडल एक ट्रांसजेंडर महिला के हाथों गंवाना पड़ा है। मैं अपना मेडल वापस चाहती हूं क्योंकि यह एथलिटिक्स के नियमों के विपरीत है। प्लीज़, मेरी मदद कीजिए और मेरा साथ दीजिए।’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *