नई दिल्ली। Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 में भारत की हॉकी टीम से दमदार शुरुआत की। भारत ने उज्बेकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। भारत ने पूल ए के इस मैच में 16-0 से बड़ी जीत दर्ज की।
मुकाबले में भारत की ओर से वरुण कुमार, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय ने हैट्रिक अपने नाम की। ललित ने कुल 4 गोल किए, जबकि 3-3 गोल वरुण और मनदीप ने किए। वहीं, अभिषेक, शमशेर सिंह, अमित रोहिदास, सुखजीत सिंह और संजय ने एक-एक गोल किया।
26 सितंबर को सिंगापुर से मुकाबला
मेंस हॉकी की बात करें तो एशियन गेम्स में भारत का दूसरा पूल मैच सिंगापुर की टीम के साथ मंगलवार 26 सितंबर को हो। इसके बाद भारत की टीम को जापान से भिड़ना है और फिर इसके बाद पाकिस्तान से मुकाबला होगा। ग्रुप भेज का आखिरी मैच बांग्लादेश से होगा।