नई दिल्ली। Asian Games 2023 : चीन के हांग्जो में 19 वें एशियन गेम्स का आज 8 वां दिन है। भारत के खिलाड़ियों ने अबतक अपने प्रदर्शन से भारत को 45 मेडल दिलाएं हैं। शॉटपुट में भारत के तेजिंदर पाल सिंह तूर ने जीत दर्ज करते हुए देश को 13वां गोल्ड मेडल दिलाया है। इससे पहले एथलीट अविनाश साबले ने 3 हजार मीटर स्टेपलचेज इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता।
अविनाश 8 मिनट 19:52 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहले नंबर पर रहे। अभिनाश ने ईरान के हुसैन केहानी (8 मिनट 22:79 सेकेंड) का रिकॉर्ड तोड़ा, इधर बॉक्सर में निखत जरीन ने विमेंस 50 KG में ब्रॉन्ज जीता।
भारत के 45 मेडल
अविनाश और तेजिंदर के गोल्ड के साथ भारत के अब 45 मेडल हो गए है। जिसमें 13 गोल्ड भी शामिल है। 8वें दिन भारत ने सातवां मेडल जीता है। इनमें 3 गोल्ड, दो सिल्वर और दाे ब्रॉन्ज शामिल हैं।