Asian Games 2023 : महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड…
September 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया हैं। टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड अपने नाम लिया। इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। ये दोनों गोल्ड मेडल सोमवार के ही दिन आए। इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसी के साथ भारत के नाम अब तक कुल 11 मेडल हो गए हैं।
भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच खेले गए एशियन गेम्स फाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए।
इस दौरान भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली। मंधाना ने इस मैच में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगेज ने अंतिम के कुछ ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली। भारत की ओर से टिटास साधू ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और तीन विकेट झटके। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और देविका वैद्य एक विकेट हासिल किया।
RELATED POSTS
View all