नई दिल्ली। Asian Games : एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पदक पक्का कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर 52 रन बना लिए।भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका से भिड़ेगी।
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। एशियन गेम्स में भारत को पहला मेडल मिल गया है। रविवार को निशानेबाजी में भारत को पहला मेडल मिला। मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर रायफल टीम इवेंट में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया।
इसके बाद रोइंग में टीम इंडिया को दूसरा मेडल मिला। रोइंग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर मेडल का खिताब जीत लिया है। पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह सिल्वर मेडल जीता ।