रायपुर। Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के लिए आज चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा। साथ ही आज आचार संहिता का भी ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग आज देश की राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जारी करेगी।
Read More : CG Assembly Election 2023 : भाजपा के 50 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व CM, तो यहां होगी गुरु और चेले के बीच लड़ाई
क्या हैं आचार संहिता
कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि यह आचार संहिता आखिर होती क्या है? दरअसल, चुनाव की प्रक्रिया को अच्छे से निपटाने के लिए चुनाव आयोग कुछ गाइडलाइंस तैयार करता है और जहां भी चुनाव होने होते हैं वहां तारीखों के ऐलान के साथ ही उनको लागू कर देता है।
आचार संहिता के दौरान क्या नहीं कर सकते ?
- चुनावी गतिविधि के दौरान सरकार किसी तरह की भर्तियों का ऐलान नहीं कर सकती।
- अपने विपक्ष में खड़े उम्मीदवारों का भी सम्मान करना होता है, उनके घर के बाहर शक्ति प्रदर्शन करना और रैली निकालने से बचना होता है।
- जो भी रैली की जाएं वह सड़क यातायात को प्रभावित ना करें।
- चुनाव आयोग ने शराब बांटने पर भी पाबंदी लगा रखी है, लेकिन यह फिर भी खुलकर होता है।
- किसी तरह की नई स्कीम का ऐलान नहीं किया जा सकता, इसमें सड़क निर्माण, पीने के पानी से सबंधित कोई योजना समेत कई चीजें शामिल हैं।
- आचार संहिता के मुताबिक, रैली के लिए ग्राउंड्स, हेलीपैड्स, सरकारी गेस्ट हाऊस और बंगलों का सभी उम्मीदवारों में बराबर बंटवारा करना होता है।