Live Khabar 24x7

Asur 2 First Look Out : मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘असुर 2’ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन से बिलकुल फ्री देख पाएंगे आप

May 25, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Asur 2 First Look Out : आखिरकार दर्शकों की इंतजार की घड़ी जल्द ही खत्म होने वाली हैं। दरअसल मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘असुर-2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ‘असुर 2’ के पहले लुक ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया हैं। वहीं इसे देखकर हर कोई हैरान हैं। इस सीरीज को जल्द ही आप बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे।

वेब सीरीज ‘असुर’ साल 2020 में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। तभी से फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट को देख पाएंगे। बता दे कि ‘असुर 2’ को अब जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 जून से ये शो स्ट्रीम होने जा रहा है। ‘असुर 2’ में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा, विशेष बंसल और एमी वाघ भी नजर आएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=JfXW1N4PHD0&pp=ygUNYXN1ciBzZWFzb24gMg%3D%3D

क्या है असुर की कहानी

‘असुर’ में साइंस, धर्म और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी के इंटेंस मिक्स ने ही दर्शकों को अपना दीवाना बनाया।अब इसी को ‘असुर 2’ के साथ मेकर्स एक कदम आगे लेकर जाने वाले हैं। सीरीज का पहले लुक काफी जबरदस्त है।

 

RELATED POSTS

View all

view all