प्रयागराज : Atiq Ahmed Murder Case : माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की गोलीमार कर ह्त्या करने के मामलें में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना के तुरंत बाद अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
Atiq Ahmed Murder Case : जिसके बाद आज यानी 19 अप्रैल को अतीक की सुरक्षा में लगे 5 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दुआरण लापरवाही बरतने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें शाहगंज एसओ इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिंह सहित दो दरोगा और दो सिपाही शामिल है.
Atiq Ahmed Murder Case : घटना के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य अफसरों की है लेवल मीटिंग हुई थी. जिसमें एसआईटी गठन करने के निर्देश दिए गए थे. मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से एसआईटी ने पूछताछ की थी. एसआईटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड की कार्यवाई की गई है. शाहगंज थाने के बगल में काल्विन में ही 15 अप्रैल को 3 हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी.