Atiq Ahmed Murder Update : अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स तैनात, 17 पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

Spread the love

प्रयागराज। Atiq Ahmed Murder Update : यूपी के प्रयागराज इस समय छावनी बना हुआ हैं। यहाँ चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से ही इंटरनेट सेवाएं ठप्प कर दी गई हैं। वहीं इस मामले में प्रयागराज के 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों हत्याकांड में पुलिसकर्मियों की सरेआम लापरवाही देखी गई है. इस घटना के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दोनों माफियाओं की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही सीएम योगी ने देर रात लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम योगी की यह बैठक रात दो बजे के बाद खत्म हुई। साथ ही सीएम ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन के भी निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिकस प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गयी है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।


Spread the love