Atiq-Ashraf Murder Case Update : माफिया ब्रदर्स के हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा, शूटर्स के आलावा परिसर में मौजूद थे 2 और लोग, SIT जांच में जुटी
April 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
उत्तरप्रदेश। Atiq-Ashraf Murder Case Update : जैसे-जैसे अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई नए खुलासे हो रहे है। अब ऐसी जानकारी सामने आ रही हैं कि जब 3 आरोपी शूटरों ने माफिया ब्रदर्स पर गोली से निशाना साधा तो हत्याकांड की जगह पर और दो लोग मौजूद थे। ये दो लोग इन तीनों को लगातार निर्देश दे रहे थे। हालांकि, इन दोनों का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस इसे लेकर फिलहाल जांच कर रही है। SIT इन दोनों की तलाश में जुट गई है।
Read More : Atiq Ahmed Murder Case : अतीक अहमद हत्याकांड में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, TI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SIT के रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्यवाई
सूत्रों की मने तो इनमें से एक मददगार प्रयागराज का ही है। इतना ही नहीं इन दोनों ने तीनों शूटरों के रहने-खाने का भी बंदोबस्त किया था और रेकी के दौरान भी इनकी मदद में पूरा साथ दिया था. हत्याकांड के समय इनका एक साथ अस्पताल परिसर और दूसरा अस्पताल के बाहर ही खड़ा था। SIT दोनों की तालाश में जुट गई हैं।
RELATED POSTS
View all