महिला ASP पर हमला, जान बचाकर भागने में हुए सफल, जानें पूरा मामला…

Spread the love

CG Breaking
CG Breaking

बलरामपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के जिला अस्पताल के बाहर जमा भीड़ ने एएसपी निमिषा पांडे और साथी पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों और एएसपी को भागना पड़ा है। महिलाओं ने एएसपी पर भी लाठी चला दी। इस घटना में ASP को चोट आई है। महिलाओं और ग्रामीणों ने शव वाहन को भी रोक दिया था। इसी बीच फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है।

दरअसल, पुलिस जिला बलरामपुर जिला अस्पताल से शव को मृतक के गांव ले जाना चाहती है, लेकिन वहां जमा भीड़ पुलिस को शव ले जाने से मना कर रही। भीड़ शव लेने से इनकार कर रही है। बताया जा रहा है कि अब शव को लेकर पुलिस मृतक के गांव संतोषीनगर पहुँच गई है। गांव में भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद है।

भीड़ का आरोप है कि मृतक गुरूचरण मंडल की थाने में पुलिसकर्मियों की पिटाई से मौत हुई है। इसी के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित है और पुलिसकर्मियों को शव नहीं ले जाने दे रहे है। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल तैनात है और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है।


Spread the love