AUS vs SL : वर्ल्ड कप 2023 के 14 वें मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की पारी को 43.3 ओवर में 209 रन पर समेट दिया है। लंकाई टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। कुसल परेरा और पथुम निसांका ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दिलाई। निसांका 61 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कुसल मेंडिस 78 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों के आउट होने के बाद लंकाई टीम लड़खड़ा गई और 209 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट लिए।