Azam Khan Case : आजम खान को लगा तगड़ा झटका, हेट स्पीच मामले में दोषी करार, रामपुर कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

Spread the love

Azam Khan Case : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हेट स्पीच मामले में उन्हें अदालत से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें हेट स्पीच मामले में दोषी करार दे दिया है। अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने इस मामले में आजम खान को दो साल की सजा सुनाई है।

आजम ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में CM-DM पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद थाना शहजाद नगर में केस दर्ज कराया था।

आचार संहिता के लागू होने के बावजूद आजम पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया था। आजम को 3 धाराओं में सजा सुनाई गई है। दो धाराओं में 2-2 साल की सजा सुनाई है। जबकि 1 धारा में 1 महीने की सजा सुनाई गई है। आजम ने मुख्यमंत्री और तत्कालीन डीएम के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *