मुंबई। Baba Siddique Murder : मुंबई के बांद्रा ईस्ट में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP Leader Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार देर रात शूटर्स ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बाबा सिद्दीकी को एनसीपी अजीत गुट का बड़ा नेता माना जाता है. हमले के बाद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एक अभी भी फरार है. मुंबई पुलिस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई है.
Baba Siddique Murder : बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी शनिवार रात 9 बजे तक खेरवाड़ी स्थित अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. इस बीच उन पर अचानक हमला हो गया. उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं. सिद्दीकी को Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था. मुंबई पुलिस ने सुपारी किलिंग की आशंका जताई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑटो से 3 शूटर्स आए, फिर दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग शुरू कर दी. इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं. 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था. 3 में से 2 शूटर्स गिरफ्तार हो गए हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे.
Baba Siddique Murder : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उप-मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडवनीश लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं. एनसीपी चीफ अजीत पवार अभी मुंबई से बाहर बताए जा रहे हैं.
Baba Siddique Murder : फिलहाल पुलिस ने जानकारी दी है कि 6 राउंड की फायरिंग में बाबा सिद्दीकी को 3 गोली लगी है। तीसरे हमलवार की पहचान कर ली गई है। जिसे हल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
#WATCH | Baba Siddique murder case | Maharashtra deputy CM Ajit Pawar says, “I cannot believe the incident which occurred yesterday in Mumbai. He was one of our leaders and has worked for years in Mumbai. He was also in Congress and was a three-time MLA. He worked as a minister… pic.twitter.com/SugRqfLE5G
— ANI (@ANI) October 13, 2024
Baba Siddique Murder
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Dy CM Ajit Pawar) ने कहा कि “मैं कल मुंबई में हुई घटना पर विश्वास नहीं कर सकता। वह हमारे नेताओं में से एक थे और उन्होंने मुंबई में वर्षों तक काम किया है। वह कांग्रेस में भी थे और तीन बार विधायक रहे। उन्होंने एक मंत्री के रूप में भी काम किया। पुलिस विभाग इसकी जांच बहुत जल्द शुरू कर दी गई है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 5 टीमें बनाकर अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। सीएम, गृह मंत्री और मैं स्थिति पर नजर रख रहे हैं कि (हत्या की) सुपारी किसने दी और इस सब के पीछे कौन है।” मेरा मानना है कि 2-3 दिन में पता चल जाएगा, आज रात 8:30 बजे मुंबई लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा…विपक्ष यह कहेगा (सरकार पर आरोप लगा रहा है) लेकिन हमारा काम कानून और व्यवस्था की देखभाल करना है। डिप्टी सीएम ने यहां का दौरा किया। मैंने उनसे और सीएम से भी बात की है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमें जल्द ही पता चल जाएगा कि इसके पीछे कौन लोग थे…”
Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था अच्छी रही है, जिस वजह से बड़े उद्योगपति मुंबई आते हैं. बाबा सिद्दीकी की कल हत्या हुई, जो राज्य सरकार में मंत्री रहे और उनकी हत्या हो गई? इसका क्या मतलब है? यह मुख्यमंत्री की असफलता है. जिस तरह से आपने पुलिस का इस्तेमाल किया, उससे अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है. दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह से असफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. राज्यपाल को इसमें दखल देना चाहिए और देवेंद्र फडणवीस को उनके पद से हटाना चाहिए.’
Baba Siddique Murder : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष के रूप में काम किया था.