Badrinath Dham : विधि-विधान से खोले गए बद्रीनाथ के कपाट, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, देखें तस्वीरें…

Spread the love

 

चमोली। बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट भक्तों के लिए आज से खोल दिए गए हैं। इस मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बता दें कि मंदिर के दरवाजे आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खोले गए। इस दौरान भक्त झूमते नाचते नजर आए। मंदिर में भक्तों के जयकारे भी सुनाई दिए। इसी के साथ चार धाम के चारों मंदिर के पट खुल गए हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इससे पहले 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। वहीं 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोले गए थे। ख़राब मौसम होने के बावजूद बद्रीनाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। और कपाट खुलते ही परिसर जय बद्रीविशाल के जयकारों से गूंज उठा।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर
बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी लगभग 245 किलोमीटर है। यहां से सड़क मार्ग से जाने में करीब 7 से 8 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से जाने के लिए केदारनाथ के पास फाटा, गुप्तकाशी या सिरसी हेलिपैड से हेलीकाप्टर बुक करना पड़ता है।

 


Spread the love