भुवनेश्वर : Balasore Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 280 से ऊपर लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1000 से ऊपर लोग घायल है। इन तीनों ट्रेन की आपस की टक्कर के बाद से कई बड़े सवाल उठ रहे है। मामला अब सीधा सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। SC में बालासोर रेल हादसे को एकर जनहित याचिका दायर की गई है।
जिसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठान करने की मांग की गई है, जो ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच करें। याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है।
#WATCH | Odisha: Aerial visuals from ANI’s drone camera show the restoration work that is underway at the site where the deadly #BalasoreTrainAccident took place pic.twitter.com/bjMQIXxQO9
— ANI (@ANI) June 4, 2023
घायलों और मृतकों के नाम वेबसाइट पर जारी
इस भयावह हादसे के बाद पीड़ितों की पहचान आसनी से करने के लिए ओडिशा सरकार ने तीन वेबसाइट पर यात्रियों के विवरण अपलोड किए हैं। विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने वाले यात्रियों की सूची srcodisha.nic.in, www.bmc.gov.in और www.osdma.org पर अपलोड की गई है।
पहचान की सुविधा के लिए उपरोक्त वेबसाइटों पर मृत यात्रियों की सूची और तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा, बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की तस्वीरें केवल पहचान की सुविधा के लिए पोस्ट की जा रही हैं। दुर्घटना की प्रकृति को देखते हुए पोस्ट की गई तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। सरकार ने बच्चों को इन तस्वीरों को देखने से बचने की सलाह दी है।
Odisha train accident: CM Patnaik announces free bus services to Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/q8OdM2njev#Odisha #OdishaCM #OdishaTrainAccident #OdishaTrainTragedy #Odisha #NaveenPatnaik pic.twitter.com/15VrVQm3gF
— ANI Digital (@ani_digital) June 4, 2023
LIC ने पीड़ितों को दी राहत
भारतीय जीवन बीमा निगम ने रजिस्टर्ड डेथ सर्टिफिकेट के बदले रेलवे, पुलिस या किसी राज्य और केंद्रीय अथोरिटी की ओर से जारी की गई लिस्ट को मौत के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि आपको डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विभागों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं।
स्पेशल हेल्प डेस्क करेगा मदद
दावे से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने और दावेदारों को सहायता प्रदान करने के लिए निगम ने मंडल और शाखा स्तर पर एक स्पेशल हेल्प डेस्क बनाया है और एक कॉल सेंटर नंबर (022-68276827) भी जारी किया है। एलआईसी ने बयान में कहा है कि यह तय करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए और प्रभावित परिवारों के दावों का तेजी से निपटारा किया जाए।
यह बहुत दुखद घटना है। मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वहां जाकर देखा है: बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी, मथुरा pic.twitter.com/FQmyazJSBf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
कांग्रेस के 3 सवाल
ओडिशा रेलवे हादसे के पूर्व भारतीय रेलवे की परिस्थितियों को देखते हुए आज कांग्रेस ने सरकार से सवाल पूछे है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज़ाद भारत के शायद सबसे दर्दनाक रेल हादसे पर सरकार से सवाल है। विज्ञापनी PR हथकंडो ने सरकार के काम करने की प्रणाली को ख़ोखला बना दिया है। ये सवाल है कि रेलवे में 3 लाख़ पद खाली हैं, बड़े अधिकारियों के पद भी खाली हैं, जो PMO भर्ती करता है, उनको 9 सालों में क्यों नहीं भरा गया?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या रेलमंत्री से इस्तीफ़ा लेंगे? क्या CAG और स्टैंडिंग की रिपोर्ट का संज्ञान लेंगे? हमारे ये तीन सवाल हैं जिनका हम जवाब चाहते हैं।
कांग्रेस (Congress) नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा- ”मंत्री जी कह रहे हैं, रूट कॉज का पता चल गया है। कमिश्नर, रेलवे सेफ़्टी ने जांच पूरी कर ली है। (इतनी जल्दी?) मान लिया। तब या तो रिपोर्ट सार्वजनिक करें या रूट कॉज बता दें। हवा में छल्ले ना उड़ाएं क्योंकि यह एक राष्ट्रीय त्रासदी हैं”।