Balasore Train Tragedy : बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 7 अफसरों को किया सस्पेंड, रेलवे बोला – सतर्क होते तो नहीं होता हादसा

Spread the love

बेंगलुरु। Balasore Train Tragedy : 2 जून को हुए बालासोर रेल हादसे में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। सेंट्रल एजेंसी CBI ने आज 7 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें 3 रेलकर्मी की गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी साउथ ईस्टर्न रेलवे के जरनल मैनजेर अनिल कुमार मिश्रा ने दी है। जब उनसे अफसरों के सस्पेंड होने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अगर ये अधिकारी सतर्क होते तो हादसा नहीं होता।

इससे पहले 7 जुलाई को CBI ने तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल थे। तीनों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि इन तीनों की लापरवाही के कारण ही हादसा हुआ। सूत्रों का यह भी दावा है कि तीनों आरोपी जानते थे कि उनकी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।

बालासोर हादसे की वजह सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी

हादसे की जांच CBI कर रही है। एक जांच रेलवे बोर्ड की ओर से कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने भी की है। 3 जुलाई को CRS ने 40 पेज की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी। रिपोर्ट के मुताबिक, लेवल-क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स के अंदर तारों की गलत लेबलिंग की वजह से ऑटोमेटेड सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी हुई। जो हादसे का कारण बना। क्रॉसिंग लोकेशन बॉक्स में तारों की गलत लेबलिंग के बारे में सालों तक मालूम ही नहीं चला। मेंटेनेंस के दौरान भी इसमें गड़बड़ी हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *