बलौदाबाजार। Baloda Bazar Violence : विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने 9 जुलाई को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि प्रदेश से बाहर होने का हवाला देकर देवेंद्र पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद अब फिर विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया गया है। वहीं इसे लेकर विधायक देवेंद्र यादव हाईकोर्ट पहुंचे है।
सोमवार को पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 10 जून को विधायक देवेंद्र यादव हिंसा समाज के प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।