बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के जेल में पिछले डेढ़ महीने से बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की आज कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पुलिस ने सुनवाई के दौरान चालान पेश नहीं किया। पुलिस ने अभियोग पत्र पेश करने के लिए समय मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को पांच अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी। वहीं देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर चालान पेश करने में देर की जा रही है। जिससे उनके खिलाफ आरोप गढ़े जा सके।
जिसके बाद देवेंद्र को जेल में पूरे 90 दिन हो जायेंगे। देवेंद्र के वकील ने सोमवार को हाईकोर्ट में भी उनके जमानत को लेकर याचिका लगाई है। बता दें कि 10 सितंबर और 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज की थी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र के वकील ने कहा कि, मोबाइल जमा कर दिया गया था। डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।