बलौदाबाजार हिंसा मामला : रायपुर SSP ऑफिस में गिरफ्तारी देने पहुंचे पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार, कहा – तीन मंत्रियों ने मुझ पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर राजनीती गर्मायी है। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार आज रायपुर एसएसपी कार्यलय में गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे है। जहां उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद है। पूर्व मंत्री गुरू रुद्र ने कहा कि तीन-तीन मंत्रियों ने मुझपर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है, इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं। गुरु रूद्र तीनों मंत्रियों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की बात भी कह रहे हैं।

दरअसल, हिंसा के पीछे सरकार ने कांग्रेस की राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया। साथ ही हिंसा करने वालों से नुकसान की वसूली की बात कही थी।

वहीं इस मामले में प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर और SP को हटा दिया गया है। मंगलवार देर रात आदेश जारी किया गया। आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे। हटाए गए कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है।

इस मामले में 7 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 200 हिरासत में हैं। उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें और जांच के लिए 22 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है।


Spread the love