बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस को हिंसा और आगजनी मामले में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष गोपी बांधे और बलौदाबाजार जिले के भीम क्रांतिवीर के जिला उपाध्यक्ष संदीप कोशले को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों पर आंदोलन की तैयारी, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति और आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने का आरोप है।
वहीं वीडियो फुटेज और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस हिंसा में शामिल लोगो की तलाश कर रही है। मामले में अबतक कुल 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।