बलौदाबाजार। Balodabazar Violence : छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में और विपक्ष के नेता जेल के भीतर है। दरअसल, बलोदबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की रात को देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित आवास से गिरफ्तारी की गई है। जिसके बाद देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची। विधायक संविधान की कॉपी भी हाथ में पकड़े हुए थे और उसे दिखाते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। पुलिस और समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।
मामले में पुलिस की मांग पर और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने देवेंद्र यादव को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश आया है और इस पर वे आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे।
विधायक देवेन्द्र यादव को रात 9 बजे गिरफ्तार कर बलोदाबाजार पहुंची कोर्ट ले जाया गया. इससे पहले करीब दो घंटे तक देवेंद्र यादव से पूछताछ चली पूछताछ के यादव के खिलाफ डेढ़ दर्जन से भी अधिक धारा लगी है। जिसमें आगजनी,हिंसा,शांति भंग,साजिश रचने, हत्या का प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।