Balrampur Murder Case : बजरंगदल नेता की हत्या मामलें में SIT करेगी जांच, 9 अफसरों की टीम की गई तैयार, डेप्युटी CM विजय शर्मा ने दिए आदेश
June 7, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। Balrampur Murder Case : बलरामपुर में बजंरगदल युवा नेता और एक युवती की हत्या मामले में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। अब इस डबल मर्डर केस में SIT जांच करेगी। 9 सदस्यों की टीम गठित कर जांच की जाएगी। ये जांच समिति सरगुजा आईजी के पर्यवेक्षक में काम करेगा। उपमुख्यमंत्री-गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसके लिए आदेश दे दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि बलरामपुर में सुजीत सोनी और किरण काशी की लाश बरामद हुई थी। जिसे लेकर बहुत सारे विवाद हुए थे। कई सारे बातें होने लगी थी। जिसपर अब 9 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जो सरगुजा IG के पर्यवेक्षक में काम करेगा। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। केस में जो फैक्ट होंगे वो जांच के बाद सामने आएंगे।
7 दिनों के भीतर 9 अफसरों की टीम IG को रिपोर्ट करेगी। ये स्पेशल टीम गांव का दौरा करेगी जहां वारदात हुई, जिन संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा सभी से पूछताछ होगी।
बता दें कि बलरामपुर मुख्यालय से लगे डुमरखी जंगल में बजरंग दल के संयोजक व युवा नेता तथा एक युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। कई लोगों ने चौंक-चौराहों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लग गए थे।
ये अफसर हैं SIT में
(1) रत्ना सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय, रायपुर
(2) मनक राम कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (नक्स ऑप.) जिला सरगुजा
(3) पी०एस० भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला, सरगुजा
(4) एस०के० सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान प्रयोगशाला, सरगुजा
(5) दुर्गेश्वरी चौबे, निरीक्षक, जिला सरगुजा
(6) दिव्या शर्मा, उप निरीक्षक, जिला रायपुर
(7) विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 168, जिला सूरजपुर
(8) प्रेम सागर साहू, आरक्षक कमांक 511, जिला सूरजपुर
(9) रमन मंडल, आरक्षक कमांक 64, जिला सरगुजा

RELATED POSTS
View all