नई दिल्ली। BAN : केंद्र सरकार ने विवादों में घिरे महादेव एप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कार्रवाई ईडी के अनुरोध पर की है। मंत्रालय ने इस सिलसिले में आदेश भी जारी कर दिया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आइटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट को बंद करने की सिफारिश करने का पूरा अधिकार था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया गया था।
रिटायर्ड कर्मी समेत 3 जगह ED का छापा
छत्तीसगढ़ में रविवार के तड़के सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने तीन जगहों पर दबिश दी। तड़के सुबह ED की टीम ने राधिका नगर में भिलाई स्टील प्लांट के दो रिटायर्ड कर्मचारी और रिटायर्ड टीचर के मकान में छापा मारा। इस छापेमारी कार्रवाई में ईडी की टीम दिल्ली पासिंग गाड़ियों से पहुंची है।
टीम में 10 आधिकरी हैं, जिसमें एक महिला आधिकरी मौजूद रही। इसी टीम ने असीम दास के घर कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई तीन घंटे के करीब चली है।