ढांका। Bangladesh Election 2024 : शेख हसीना एक बार फिर से चुनाव जीत गई हैं। वह लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनेंगी। उनकी बांग्लादेश अवामी लीग ने 300 संसदीय सीटों में से 200 पर जीत हासिल करके प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने का दावा मजबूत कर लिया है। वह खुद गोपालगंज-3 सीट से जीती हैं।बता दे कि बांग्लादेश में साल 2009 से हसीना (76) के हाथों में सत्ता की बागडोर है।
Read More : Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति का किया ऐलान, पी चिंदबरम होंगे अध्यक्ष, टीएस बाबा को भी मिली जिम्मेदारी
इसबार, एकतरफा चुनाव में वह लगातार चौथा कार्यकाल हासिल करने वाली हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनका अब तक का यह पांचवां कार्यकाल होगा। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर ने दावा किया कि लोगों ने मतदान कर बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के चुनाव बहिष्कार को खारिज कर दिया है। कादिर ने कहा, ‘मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 12वें राष्ट्रीय संसदीय चुनावों में मतदान करने के लिए बर्बरता, आगजनी और आतंकवाद के खौफ का मुकाबला किया।’
2009 से अभी तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं
2009 से अभी तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले, 1996 से 2001 तक भी वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही हैं। इस बार मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।