नई दिल्ली। Bank Holidays August 2023 : कल से अगस्त महीने की शुरुआत होने जा रही हैं। इस महीने में बैंक के कर्मचारियों को छुट्टियां ही छुट्टियां मिलने वाली हैं। दो शनिवार और 4 रविवार की छुट्टियां शामिल कर लें तो इस महीने 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, भारत में बैंक अगस्त 2023 में वीकेंड सहित 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 6 अगस्त: महीने का पहला रविवार
- 8 अगस्त: तेंदोंग लो रम फात (तेंदोंग लो रम फात के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
- 12 अगस्त: महीने का दूसरा शनिवार
- 13 अगस्त: महीने का दूसरा रविवार
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के लिए कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम)
- 16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (पारसी नव वर्ष मनाने के लिए बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)
- 18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे)
- 20 अगस्त: तीसरा रविवार
- 26 अगस्त: महीने का चौथा शनिवार
- 27 अगस्त: महीने का चौथा रविवार
- 28 अगस्त: पहला ओणम (पहला ओणम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)
- 29 अगस्त: थिरुवोनम (थिरुवोनम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।0)
- 30 अगस्त: रक्षा बंधन (रक्षा बंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
- 31 अगस्त: रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल के कारण गंगटोक, देहरादून, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)