Live Khabar 24x7

2000 के नोट बदलने वालों की जानकारी संभाल कर रखें बैंक, RBI ने जारी किया निर्देश

May 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। कल से देशभर में 2000 के नोट बदलने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए RBI ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि रोजाना जमा हो रहे दो हजार के के नोट का डेटा मेंटेन करें। RBI ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि नियमों के तहत जितने चाहे उतने नोट बदले जा सकते हैं। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा है कि बाजार में दूसरे मूल्य वर्ग के नोटों की कमी नहीं है।

Read More : 2000 Rs Note : RBI का बड़ा फैसला, बंद होंगे 2000 रुपये के नोट, 30 सितंबर तक बैंक में करा सकेंगे जमा

बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आम जनता को काउंटर पर 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी, जैसा कि पहले प्रदान किया जा रहा था। नोट बदलने के लिए चार महीने का वक्त दिया जााएगा।

गवर्नर ने कहा कि दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया गया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि दो हजार रुपये के नोट बदलने की पूरी तैयारी की गई है। 23 मई से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक होगी।

RELATED POSTS

View all

view all