Bastar Band : पीडिया में हुए एनकाउंटर के विरोध में सर्व आदिवासी समाज, आज बस्तर बंद का किया आहृान, सुबह से ही दिख रहा असर

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बीजापुर। Bastar Band : पीडिया में हुए नक्सली एनकाउंटर के विरोध में सर्व आदिवासी समाज के बस्तर बंद का आहृान किया हैं। आज सुकमा में सुबह से दुकानें नहीं बंद है। वहीं चौक चौराहों में मातम पसरा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि संभाग के सातों जिलों में आज दुकानें बंद हैं। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल खुले रहेंगे।

Read More : CG Transfer Breaking : शिक्षा विभाग में तबादला, कई DEO-BEO हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

बता दे कि पीडिया गांव में हुए एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया है। जबकि सर्व आदिवासी समाज, सीपीआई और कांग्रेस ने इसे फर्जी बताया है। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर विपक्ष के लोगों ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। इसी के विरोध में आज विरोध में सर्व आदिवासी समाज के बस्तर बंद के आहृान किया है।


Spread the love