Live Khabar 24x7

BCCI New Chief Selector : गांगुली गावस्कर नहीं, जय शाह अपने इस दोस्त को बनाएंगे BCCI के नए चीफ सेलेक्टर, मिलेगी 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा सैलरी

July 1, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। वर्तमान समय में भारतीय चीफ सेलेक्टर का पद खाली है। जिसे अब जल्द ही इस पद पर पूर्व तेज़ गेंदबाज अजीत अगरकर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो अगरकर बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए उन्हें भारी-भरकम सैलरी दी जाएगी।

बता दे कि वर्तमान समय में मुख्य चयनकर्ता का सालाना वेतन 1 करोड़ रुपये है लेकिन अब इसे बढ़ाया जाने वाला है। इस शर्त के साथ ही अगरकर ने आवेदन करने का फैसला किया और वो आवेदकों की सूची में एकमात्र बड़ा नाम हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका भी छोड़ दी थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के वार्षिक वेतन को संशोधित करने का फैसला किया है क्योंकि पूर्व खिलाड़ी जो इस पद के लिए मानदंडों को पूरा करते थे, वो आवेदन करने के इच्छुक नहीं थे क्योंकि उनकी आय के अन्य स्रोत, जैसे कमेंट्री और स्टूडियो विशेषज्ञ बेहतर भुगतान कर रहे थे। यही कारण है कि अब बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता को वार्षिक 1 करोड़ से ज्यादा भुगतान करने के बारे में सोच रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all