प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट, सूर्य, सरयू नदी समेत इन प्रतिमाओं का है जिक्र

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। उन्‍होंने भगवान राम पर दुनिया के विभिन्न देशों में जारी डाक टिकटों के संकलन की पुस्तिका भी जारी की। डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई- मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य, सरयू नदी तथा मंदिर और मंदिर के आसपास की प्रतिमाओं के चित्र शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत-अमेरिका सहित कुल 21 देशों में भगवान राम पर डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं।

Read More : मकर संक्रांति पर PM MODI ने जिन गायों को खिलाया चारा, जानिए उस नस्ल की खासियत

 

प्रधानमंत्री मोदी ने जो टिकटों की पुस्तक जारी की है उनमें 6 टिकटें शामिल हैं। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर डाक टिकट शामिल है। पीएम मोदी ने अपने वीडियो संबोधन में कहा, ‘आज राम मंदिर से जुड़े 6 स्मारक डाक टिकट जारी किए गए। साथ ही प्रभु श्रीराम से जुड़े जो डाक टिकट जारी किए गए हैं उनका एक एलबम जारी किया गया है।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, “पोस्टल स्टैंप का कार्य हम सभी जानते हैं लेकिन पोस्टल स्टैंप एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पोस्टल स्टैंप इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *