Live Khabar 24x7

राविप्रा की कालोनियों को लेने से पहले निगम करेगा प्राक्कलन, अपर आयुक्त की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम का गठन

April 13, 2024 | by Nitesh Sharma

raipur

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कालोनियों को हस्तांतरण से पहले वहां के हर प्रकार के कार्यों का आकलन करने हेतु 10 दस सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडे करेंगे।

रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित आवासीय कालोनी यथा कमल विहार, बोरियाखुर्द आवासीय परिसर इंद्रप्रस्थ आवासीय परिसर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवासीय परिसर का हस्तानांतरण रायपुर निगम को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कालोनियों में निर्मित सम्पति, चल – अचल सम्पति का कार्य पूर्ण या अपूर्ण होने की स्थिति में अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने हेतु रकम का प्राक्कलन साथ मासिक तथा वार्षिक संधारण राशि का भी प्राक्कलन किया जाएगा।

Read More : Raipur Breaking : गुढ़ियारी के CSEB गोडाउन में लगी भीषण आग, काले धुएं का गुबार देख सहम उठी राजधानी

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा द्वारा अपर आयुक्त मिश्रा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें तीन सदस्य रायपुर विकास प्राधिकरण के भी होंगे।

निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, नगर निवेशक निशिकांत वर्मा, कार्यपालन अभियंता विद्युत इमरान खान, कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेंद्र, जोन क्रमांक 8 और जोन क्रमांक 10 के जोन कमिश्नर के साथ ही रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता सिविल एम एस पांडे, अधीक्षण अभियंता अनिल गुप्ता तथा कार्यपालन अभियंता विद्युत एस के कुंजाम को सदस्य बनाया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all