यकीन मानों नहीं देखा होगा ऐसा रावण! कलाकार भी करेंगे सलाम, लोग बोले – जिस दिन ये रावण जलेगा उस दिन 10-15 गांव रोयेगा
October 11, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। सोशल मीडिया पर लोगों की क्रिएटिविटी की कोई हद नहीं है। यूजर्स कभी मोटिवेशन के लिए अनिरुद्धाचार्य महाराज की वीडियो शेयर करते है। तो कभी पॉलिटिकल माहौल के बीच राहुल गांधी का जलेबी वाला बयान वायरल करते है। अब दहशरा को लेकर भी एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर करते हुए खूब मजेदार कमेंट्स किए गए है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर कर रहे लोग :-
एक यूजर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा बिजली विभाग की दशहरा की तैयारी।
View this post on Instagram
दूसरे यूजर्स ने लिखा कि बिजली वालो ने तो दशहरा बना दिया आप कब बना रहे हो।
वहीं एक और यूजर्स ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि विद्युत विभाग का अपना रावण, इस दशहरा इसी में आग लगाएंगे क्या।

इसके बाद मेटा के फेसबुक पर यूजर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एक विद्युत विभाग का अपना रावण, जिस दिन ये रावण जलेगा उस दिन दस से पंद्रह गांव रोयेगे।
RELATED POSTS
View all