Live Khabar 24x7

Bemetara Blast Update : हादसे को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने दी प्रतिक्रया, पूर्व CM ने ट्वीट कर कही ये बात…

May 25, 2024 | by Nitesh Sharma

arun sao

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बेमेतरा । Bemetara Blast Update : जिले के बारूद फैक्ट्री में हुए ब्‍लास्‍ट से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। इस जोरदार धमाके में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। धमाके में घायलों को रायपुर के एम्‍स में भर्ती किया गया है। घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। घटनास्‍थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी का है।

वहीं घटना को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रया दी हैं। उन्होंने कहा कि “बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है…मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं…दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है…राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है…घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है…”

https://x.com/i/status/1794251202181689379

Read More : Bemetara Blast : फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, 9 लोगों की हुई मौत, मचा हड़कंप

पूर्व सीएम ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भूपेश बघेल ने लिखा है, “बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10 से 12 श्रमिकों के और असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला, ईश्वर से मृतआत्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं, सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुंचा है। शासन प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करें एवं पीड़ितों को उचित मुआवजा दे ”

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से घायल हुए मजदूरों के नाम

  • रवि कुमार कुर्रे (26 वर्ष),
  • नीरज यादव (25 वर्ष),
  • चंदन कुमार (27 वर्ष),
  • मनोहर यादव (26 वर्ष),
  • इंद्रकुमार रघुवंशी (26 वर्ष),
  • दिलीप ध्रुव (47 वर्ष),
    1 मरीज सेवक राम साहू (50 वर्ष) हॉस्पिटल लाते हुए मौत

RELATED POSTS

View all

view all