Live Khabar 24x7

Bharat Atta launch : लोगों को महंगाई से मिलेगी राहत, केंद्र सरकार ने लॉन्च लिया भारत आटा ब्रांड, प्रति किलों देने होंगे इतने रुपए

November 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Bharat Atta launch : उपयोगी सामग्रियों के बढ़ते दाम से केंद्र सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। सोमवार यानी 6 नवंबर को केंद्र सर्कार ने भारत आटा ब्रांड को लॉन्च किया है। जिसे कुछ एजेंसियों को 21.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 2.5 लाख मेट्रिक टन गेहूं आवंटित किया गया है। एजेंसियां इस गेहूं को आटे में बदलकर इसे 27.5 रुपये प्रति किलो पर बेचेंगी। देशभर में इस आटे सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जाएगा।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज प्रोडक्ट लॉन्चिंग के दौरान कहा, ‘भारत सरकार ने किसानों और कंज्यूमर्स, दोनों के हितों के लिए कुछ कदम उठाए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान लोगों को राहत मुहैया कराने के लिए हमने हमेशा खाद्य सामग्री को खरीदकर इसे सब्सिडी पर बेचा है। हमारी सरकार ने टमाटर के मामले में भी ऐसा ही किया और इससे कीमतों को कम करने में मदद मिली। इसके बाद हमने ‘भारत दाल’ लॉन्च किया और अब हम प्याज के साथ ही ऐसा कर रहे हैं।’

महंगाई दर में तेजी से निपटने के लिए कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने पॉलिसी लेवल पर भी कई उपाय किए हैं, जिसमें एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से लेकर पाबंदी जैसे उपाय शामिल हैं। सरकार का हालिया कदम ऐसे वक्त पर आया है, जब आटा देश में औसतन 36 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कंज्यूमर्स अफेयर्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, यह पिछले साल के मुकाबले 5.6 पर्सेंट ज्यादा है।

RELATED POSTS

View all

view all