Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री आज रायपुर में देंगे कई सौगात, सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का करेंगे शुभारंभ
April 17, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात (Bhent Mulakat) करने जाएंगे। इस दौरान सीएम रायपुर को 84 नए सफाई वाहनों की बड़ी खेप देंगे। सीएम भूपेश बघेल 10 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के इन छोटे-बड़े वाहनों का लोकार्पण करेंगे।
इन वाहनों के नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहूलियत होगी। सीएम बघेल 30 हाइड्रोलिक टिपर, 20 मिनी टिपर, 07 यूटिलिटी विकल्प, 05 वैक्यूम सक्शन मशीन, 01 चैन माउंटेड डिगर, 10 तीन क्यूबिक मीटर के हाइड्रोलिक टिपर, 03 मिनी पोकलेन, 01 ट्रैक्टर संचालित वाटर कैनन सिस्टम, 06 कैंफर और 01 बोलेरो वाहन नगर निगम रायपुर को सौपेंगे।
Read More अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए CM Bhupesh, बोले- संविधान देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत
5 सड़कों के सौंदर्यीकरण की होगी शुरुआत
सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही शहर की 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से यह काम होगा। मुख्यमंत्री जीई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड और पचपेड़ी नाका रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही इन सड़कों से जुड़ने वाली छोटी संपर्क सड़कों का भी सौैंदर्यीकरण किया जाएगा।
RELATED POSTS
View all