Live Khabar 24x7

Bhilai Accident : पहले डिवाइडर से टकराई स्कूटी, फिर तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत

August 21, 2024 | by Nitesh Sharma

Bhilai Accident

 

दुर्ग। Bhilai Accident : जिले के भिलाई के रिसाली में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक स्कूटी सवार वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे युवक सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य युवक घायल बताया जा रहा है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में प्रशांत कुमार माहला (21 वर्ष) वार्ड 63 आजाद चौक निवासी की मौत हो गई। यह घटना आज सुबह 6 बजे की है। एक स्कूटी में तीन युवक सवार थे। डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से आ रही कार के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। नेवई पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है।

RELATED POSTS

View all

view all