भिलाई के श्रीमंत झा ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, एशियन पैरा-आर्म रेसलिंग कप में देश के लिए जीता गोल्ड

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। भारत के प्रमुख पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने हाल ही में संपन्न एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप में 85+ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 19 से 26 अक्टूबर के बीच भारत में आयोजित की गई थी, जहां श्रीमंत ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

श्रीमंत झा ने इस विशेष जीत को भारतीय जवानों को समर्पित करते हुए कहा, “यह जीत मेरे लिए बहुत खास है, और मैं इसे उन जवानों को समर्पित करता हूं जो देश की सेवा और रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति देते हैं।” उनकी यह भावना देशप्रेम और राष्ट्र के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

श्रीमंत झा छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई स्वर्ण पदक जीते हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। श्रीमंत न केवल एक असाधारण खिलाड़ी हैं, बल्कि वे अपने दृढ़ निश्चय और संघर्षशीलता के प्रतीक भी हैं।


Spread the love