भूपेश बघेल, दीपक बैज और ज्योतसना महंत करेंगे दिल्ली की राजनीति, प्रदेश से हो रही छुट्टी

Spread the love

 

महेंद्र साहू, रायपुर। लोकसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और सांसद ज्योत्सना महंत लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। केन्द्रीय नेतृत्व इन बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने के फिराक में नजर आ रही है। वहीं ताम्रधवज साहू को अभी तक हरि झंडी नहीं मिली है।

Read More : Raipur Breaking : रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट की गई रद्द

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 195 नामों की पहली सूची जारी है। जारी सूची में छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीट शामिल हैं। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से लड़ाया जा रहा है। एक-एक नामों को बीजेपी ने बड़े ही रिसर्च के बाद एड किया है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपनी सूची जारी नहीं की है।

वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने प्रत्याशी बनाये जाने के बाद स्पष्ट दावा किया है कि रायपुर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत हासिल करने जा रही है। सर्वाधिक मतों से रायपुर लोकसभा सीट में जीत दर्ज होने जा रही है। चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इससे स्पष्ट है देश में रायपुर लोकसभा सीट इतिहास रचने जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *