भूपेश बघेल को रायबरेली का बनाया गया ऑब्जर्वर, गहलोत को अमेठी की मिली जिम्मेदारी

Spread the love

रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने दो पूर्व सीएम को अहम जिम्मेदारी दी है। AICC ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी की ओर से ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी चुनाव लड़ रहे हैं। रायबरेली को गांधी परिवार के लिए अहम माना जाता है।

पार्टी मुख्यालय दिल्ली से जारी आदेश के मुताबिक, भूपेश बघेल रायबरेली सीट के आब्जर्वर होंगे वहीं गांधी परिवार के लिए अहम मानी जाने वाली दूसरी सीट अमेठी के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिममेदारी सौपी गई है।

इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर सुशील आनुद शुक्ला को बचाने का आरोप लगाया है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस लेकर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जमकर आरोप लगाए। राधिका ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया सेल प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को तो लपेटा ही, साथ ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी जमकर आरोप लगाए।

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love