घर की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, दो मासूम समेत बुजुर्ग महिला की मौत
August 26, 2024 | by Nitesh Sharma
सरगुजा। जिले से बड़ा हादसा सामने आया है। जहां घर की दिवार गिरने से दो मासूम बच्ची और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना जयनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक घर की दिवार गिर गई। घटना करीब शाम 5 बजे की है। इस हादसे में महिला धानमंतिया 53 वर्ष और दो बच्ची मलबे में दब गई, जिसमें एक डेढ़ साल और दूसरा ढाई साल की है। तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
RELATED POSTS
View all