Big Accident : विस्फोट से लगी आग, अब तक 18 हजार से अधिक गायों की मौत

Spread the love

Big Accident : अमेरिका के साऊथपार्क डेयरी फार्म में एक विस्फोट में भीषण आग लग गई है.आग में करीब 18000 गायों की मौत हो गई है. इसे अमेरिका के इतिहास में खेतों में लगने वाली सबसे घातक आग बताया जा रहा है.आग की लपटें एक इमारत से होते हुए पूरे इलाके में दिखाई दे रही थी. घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके में पहुंच गए थे. जिन्होंने फसें हुए एक व्यक्ति को बचाया। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेत की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।

Read More : Time Magazine : 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शाहरूख-राजामौली हुये शामिल

आपको बता दें कि आग ने टेक्सास स्थित एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह सबसे पुराने अमेरिकी पशु संरक्षण समूहों में से एक है। इस संस्थान ने खेतों में लगी आग को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग भी की है। हर साल सैकड़ों हजारों जानवर इसके शिकार होते हैं।

Big Accident रॉयटर्स ने AWI के हवाले से कहा कि केवल कुछ अमेरिकी राज्यों ने ऐसी इमारतों के लिए अग्नि सुरक्षा नियम लागू कुए हैं। जानवरों को ऐसी घटना से बचाने के लिए कोई नियम नहीं हैं।

Read More : Corona Update Today : देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 11,109 नए मामले, 26 संक्रमितों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 5 % के पार

2013 में AWI ने इस तरह की घटनाओं पर नजर रखना शुरू किया। उसके बाद से टेक्सास के खेतों में लगी यह आग मवेशियों के लिए सबसे अधिक साबित हुई। बीते दस वर्षों में आग से लगभग 65 लाख पशु मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश मुर्गे हैं।


Spread the love