कांकेर। जिले के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है. दरअसल, कोयलीबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ शराबी डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त किया गया है. मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने डॉक्टर शीतल दुग्गा सेवा को बर्खास्त कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक बच्चे को पेट दर्द की शिकायत होने होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इस दौरान नशे की हालत में डॉक्टर ने मासूम के इलाज करने से इंकार कर दिया था, इस दौरान मासूम की मौत हो ग बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने नशे की हालत में परिजनों से भी दुर्व्यवहार किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.