CBI की छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार मामलें में दर्ज की FIR, 6 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप
September 2, 2024 | by Nitesh Sharma
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां रायगढ़ के जमपाली ओपन कास्ट माइन (ओसीएम) के वरिष्ठ सर्वेयर और एक निजी निर्माण कंपनी के साझीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ आरोप है कि ओबीआर मात्रा के रिकॉर्ड में हेराफेरी और फर्जी रिकॉर्ड के आधार पर भुगतान हुआ है।
दोनों पर आरोप है कि सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेयर ), जमपाली ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए , ओबीआर (Overburden removal) के रिकॉर्ड में हेराफेरी की और झूठे रिकॉर्ड के आधार पर, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) को 6.10 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचाया और कंपनी को ज्यादा पैसों का भुगतान किया।
पूरे मामलें में मध्य प्रदेश के उमरिया और छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरोपियों के परिसरों पर छापेमारी जारी है। मामले के मुताबिक, अन्य संबंधित कार्यों के लिए हेवी अर्थ मूविंग मशीन (एचईएमएम) को किराए पर लेने के लिए निविदा जारी की थी। इस निविदा को दो निजी निर्माण कंपनियों के संयुक्त उद्यम को आवंटित किया गया।
RELATED POSTS
View all