नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब समेत अन्य राज्यों से सभी शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए है।
आरोपी आरजू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बनाने का पुलिस को संदेह है। आरजू को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। वहीं ये शूटर्स हरियाणा में सुनील पहलवान का मर्डर की तैयारी में थे। गंगानगर में सुनील की रेकी की गई थी और हथियार भी आ गए थे। इस मॉड्यूल को आरजू बिश्नोई हेड कर रहा था। बता दें कि सुनील पहलवान पूर्व विधायक का भतीजा है। नफे सिंह राठी को जिस तरह जीपीएस से ट्रैक करके मारा गया था, उसी तरह सुनील पहलवान को भी ट्रैक करके मारने की साजिश थी। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इन आरोपियों से पुलिस बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी पूछताछ कर रही है। NIA ने लॉरेंस के भाई, अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है।
एडिशनल सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाह ने कहा, “पहली गिरफ्तारी रितेश नाम के शख्स की 23 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। सुखाराम नाम के शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। पंजाब के अबोहर और सिरसा से भी गिरफ्तारियां हुई हैं। ये हत्या की योजना बना रहे थे।” उन्होंने राजस्थान में सुनील पहलवान नामक व्यक्ति की दो बार रेकी भी की थी। उनके पास से एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस भी बरामद किया गया है। उन्हें आरजे बिश्नोई से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जिसका पूर्व में लॉरेंस सिंडिकेट का हिस्सा था, फिलहाल वो अकेले काम करता है।