DRI की बड़ी कार्रवाई, कई राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, 61 kg सोना, 40 करोड़ रुपये किए जब्त…

Spread the love

नई दिल्ली। डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। DRI ने ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत गुवाहाटी से लेकर अररिया, दरभंगा से गोरखपुर और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर छापेमारी की गई।

इस विशेष अभियान के दौरान DRI ने 61 kg तस्करी का सोना और गुवाहाटी, बारपेटा, दरभंगा, गोरखपुर और अररिया में 19 वाहन, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ 40 करोड़ रुपये जब्त किए गए।

Read More : Raipur News : रायपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, सोने की तस्करी कर रहे 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब 5 करोड़ का सोना जब्त

वहीं 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 8 लोग गुवाहाटी से, दो लोग मुजफ्फरपुर से और दो लोग गोरखपुर से शामिल हैं। पकड़े गए लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सिंडिकेट भारत-म्यांमार भूमि सीमा के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी करता था।

बारपेटा में गाड़ी से13 kg सोना बरामद

DRI ने गुवाहाटी से एक गाड़ी का पीछा किया गया और गुवाहाटी से लगभग 90 KM दूर असम के बारपेटा में उसे रोका और उस गाड़ी से तकरीबन 13 kg सोना बरामद किया और दो आरोपियों को पकड़ा।

दरभंगा के पास गाड़ी से 13 kg सोना बरामद

पूछताछ के बाद DRI ने दरभंगा के पास एक गाड़ी से 13 kg सोना बरामद किया। वहीं, एक गाड़ी को डीआरआई अधिकारियों ने गोरखपुर में पकड़ा और तकरीबन 12 kg विदेशी मूल का सोना बरामद किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *