लोहारीडीह हिंसा मामले में बड़ा एक्शन, TI, SI समेत 23 पुलिसकर्मी लाइट अटैच, DSP का किया गया ट्रांसफर

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कवर्धा। कवर्धा जिला में लोहरीडीह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन लिया है। मामले में अलग-अलग कारणों से तीन लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है। आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि रेंगाखार थाना प्रभारी, एसआई महामंगलम, एसआई अंकिता समेत 23 पुलिसकर्मिसों को लाइन अटैच किया गया है। वहीं DSP संजय ध्रुव को हटाकर कृष्णा चंद्राकर को प्रभार दिया गया है।

ग्राम लोहारीडीह में एक सप्ताह के भीतर 3 लोगों की अलग-अलग कारणों से मौत हो हुई। इनमें 14 सितंबर की दरमियानी रात शिव प्रसाद साहू की लाश मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकती मिली थी। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक में रघुनाथ साहू के घर पर आग लगा दी, जिससे रघुनाथ साहू की जलने से मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने 33 महिलाओं समेत कुल 69 ग्रामीणों को हत्या के शक में गिरफ्तार किया था। इनमें से प्रशांत साहू, जिसे हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था। प्रशांत की जेल में ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशांत की मौत पुलिस की पिटाई के चलते हुई है, क्योंकि उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे।


Spread the love