संदीप लकड़ा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, IG ने इंस्पेक्टर प्रदीप जॉन लकड़ा को किया निलंबित

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

सरगुजा। बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में आईजी अंकित गर्ग ने बड़ा एक्शन लिया है। सीतापुर के थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर प्रदीप जॉन लकड़ा को सस्पेंड कर दिया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप को इसी मामले में पहले भी लाइन अटैच किया गया था। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा का है।

बता दें कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले आदिवासी युवक संदीप लकड़ा तीन महीने पहले लापता हुआ था। गुमशुदकी की शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे थे। परिजनों को आरोप है कि थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और केस दर्ज करने को लेकर घुमाते रहे, जिसके बाद आदिवासी समाज ने शिकायत दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच संदीप लकड़ा का शव मैनपाट के ग्राम लुरैना के पानी टंकी के नीचे मिला।

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि दो मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और सहयोगी ड्राइवर फरार है। मामले में आदिवासी समाज ने नाराज होकर गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए है। जिसके बाद आईजी ने बीते दिनों एक निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। वहीं अब सीतापुर थाना प्रभारी रहे प्रदीप जॉन लकड़ा को लाइन अटैच किया था

नाराज आदिवासी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया। प्रदर्शन बढ़ता देख आईजी ने पिछले दिनों एक निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, और एक आरक्षक को निलंबित किया था। वहीं सीतापुर थाना प्रभारी रहे प्रदीप जाॅन लकड़ा को लाइन अटैच किया था।

 


Spread the love