Ashneer Grover और उनकी पत्नी को HC से बड़ा झटका, 81 करोड़ के धोखाधड़ी मामलें में नहीं रुकेगी जांच

Spread the love

नई दिल्ली। Ashneer Grover जो कि भारत पे के पूर्व एमडी के पद पर रह चुकें है और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। पैसे की कथित धोखाधड़ी के मामलें में जांच रोकने से हाईकोर्ट ने आज गुरुवार को इंकार कार दिया है। दंपति के खिलाफ पैसे की कथित धोखाधड़ी मामलें में जांच चल रही है। इसके अलावा हाई कोर्ट ने एफआइआर रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को नोटिस भेजा है।

पैसे की धोखाधड़ी का मामला

जानकारी अनुसार, FIR में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी के अलावा दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन समेत परिवार के सदस्यों के सदस्यों का नाम शामिल है। जिनपर 81 करोड़ रुपए का धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।

एफआईआर में भारतपे ने आरोप लगाया है कि अशनीर ग्रोवर परिवार के सदस्यों की मिलीभगत से कंपनी को चला रहे थे। वे फर्जी वेंडर से बिल लेकर उन्‍हें पेमेंट करते थे और फिर उससे अपने अकाउंट में पेमेंट ले लेते थे। इस तरह उन्होंने कंपनी में धन की हेराफेरी की। कंपनी के बहिखाते में घपला कर वह अपनी महंगी जरूरतें पूरी कर रहे थे।


Spread the love