BIG BREAKING (नई दिल्ली): डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले, वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बाइडेन ने डॉ. एंथनी फाउची, रिटायर्ड जनरल मार्क मिले और ‘6 जनवरी कैपिटल हिल हमले’ की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों को माफी दे दी। ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान यह स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि वह राष्ट्रपति बने तो वह उन अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाएंगे जिन्होंने उन्हें निशाना बनाया। बाइडेन का यह कदम ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन से इन अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि वे प्रतिशोधी कार्रवाइयों से बच सकें।